अब UP सरकार किसानों से खरीदेगी गाय का गोबर

 बरेली| उत्तर प्रदेश के पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि राज्य में गाय के गोबर से सीएनजी बनाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा. इसके साथ उन्‍होंने कहा कि सीएनजी बनाने के लिए किसानों से 1.50 रुपये प्रति किलो की दर से गाय का गोबर खरीदा जाएगा. साथ ही उन्‍होंने बताया कि इस परियोजना के लिए मॉडल के रूप में बरेली को चुना गया है.

बरेली विकास भवन में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए धर्मपाल सिंह ने दावा किया कि प्रदेश में एक साल के भीतर सड़कों पर घूमने वाले और किसानों के खेत में घुसने वाले पशुओं की समस्या समाप्त हो जाएगी.